हजारीबाग, अक्टूबर 31 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी प्रखंड के झरदाग गांव में दो दिन पूर्व तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत की घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जेपी पटेल गुरुवार को झरदाग गांव पहुंचे। उन्होंने मृत बच्चियों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता शीघ्र दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर कटकमसांडी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, 20 सूत्री प्रखंड कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष सरयू यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकिशोर सिंह, जिला कांग्रेस महासचिव रंजीत यादव, 20 सूत्री समिति...