रामपुर, जुलाई 26 -- जिले के किसान खेतों में तालाब की खोदाई कराकर मत्स्य पालन कर मोती का कारोबार करेंगे। शासन, किसानों की इस पहल से जनपद में गिरता भूजल स्तर उठेगा। वहीं किसानों की फसलों की सिंचाई का भी एक अच्छा विकल्प बनेगा। ऐसा खेत तालाब योजना के अंतर्गत होगा। खेत तालाब योजना में इस वर्ष 52 तालाब बनाए जाएंगे। भूमि संरक्षण अधिकारी डा. भगवत शरण गंगवार ने बताया कि किसान को अपने खेत में तालाब खुदवाने पर 52500 का अनुदान मिलेगा। यदि किसान अपने खेत में तालाब बनाकर सिंघाड़ा, कमल ककड़ी, मछली पालन अथवा मोती की खेती करना चाहते हैं तो कृषि विभाग की भूमि संरक्षण इकाई में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इन तालाब की लंबाई 22 मीटर चौड़ाई 20 मीटर तथा गहराई तीन मीटर होगी। एक तालाब पर करीब एक लाख पांच हजार का खर्च आता है इसमें से किसान को 50 प्रतिशत का अनुदान दि...