गिरडीह, दिसम्बर 14 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के दमगी मौजा स्थित एक समिश्रित तालाब को लेकर हिस्सेदारों के बीच विवाद सामने आया है। इस संबंध में ग्राम लताकी के रहने वाले कई हिस्सेदारों ने जमुआ थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में मोतीलाल गिरि, रामविलास गिरि, भुनेश्वर गिरि, रंजीत गिरि एवं शिवशंकर गिरि ने बताया कि उनके पूर्वज नथु गिरि उर्फ कोकिल गिरि के नाम से मौजा दमगी, थाना नंबर 484 में खेवट संख्या 5 के अंतर्गत तालाब की जमीन दर्ज है, जो समिश्रित प्रकृति की है। उक्त तालाब खाता संख्या 130 एवं संबंधित प्लॉट में दर्ज है। आवेदकों का आरोप है कि शनिवार को तालाब में मछली मारी जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर सभी पांचों हिस्सेदार अपने हिस्से की मछली लेने पहुंचे, लेकिन दमगी मौजा के अन्य हिस्सेदारों किसुन गिरि, ग...