चंदौली, जून 24 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वरनाथ तालाब में बच्चों के साथ स्नान करते समय सोमवार को 10 वर्षीय किशोर नरेंद्र की पोखरे में डूबकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। तेनुवट गांव निवासी जितेंद्र राम को दो पुत्र 13 वर्षीय उपेंद्र और 10 वर्षीय नरेंद्र है। नरेंद्र सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वरनाथ तालाब में गांव के बच्चों के साथ पोखरा में स्नान कर रहा था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया। उसे तालाब में डूबते देखकर उसके साथ के अन्य बच्चों ने शोर मचाते हुए घर पहुंचे और परिजनों को जाकर जानकरी दी। घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण भागते हुए ता...