पीलीभीत, नवम्बर 26 -- बीसलपुर। गांव मानपुर मरौरी में सिंघाड़े तोड़ने गए छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव उगनपुर मरौरी निवासी पंचम लाल का 17 वर्षीय पुत्र सक्षम कक्षा 11 का छात्र है वह मंगलवार को विद्यालय का अवकाश होने पर मां से पूछ कर गांव में घूमने गया था। दोपहर करीब तीन बजे वह गांव में स्थित एक तालाब से सिंघाड़े निकालने चला गया। तालाब में अधिक पानी होने के कारण वह डूब गया। उसकी चप्पलें तालाब के किनारे रखी हुई थी। आस पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब किशोर की चप्पलें वहां देखी तो पानी में डूबने का शक हुआ। उसे तालाब में तलाशा गया। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर बमुश्किल सक्षम को बाहर निकला गया। बेहोशी की हालत में उसे ...