ग्वालियर, सितम्बर 9 -- ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है...जहां रील बनाने के जुनून में एक युवक टिंकू, निवासी आरोन, ने ऐसा नाटक रचा कि लोग उसे लाश समझ बैठे। युवक पानी में तैरता हुआ नजर आया, जिसे देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को लाश होने की सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा,"लाश" बनकर लेटा टिंकू अचानक उठकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि वह सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में यह नाटक कर रहा था। उसने पुलिस से माफी भी मांगी। पुलिस ने युवक को समझाइस दी और चेतावनी देकर छोड़ दिया। गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि वीरपुर बांध में एक युवक की लाश है और वहां काफी भीड़ ...