हापुड़, जून 13 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गंदूनगला में एक तालाब में पल रही मछलियों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गंदूगला निवासी सुंदर सिंह ने बताया कि खेत में तालाब खुदवाया हुआ है। जिसमें वह मछली पालन करता है। पीडि़त का आरोप है कि बृहस्पतिवार की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तालाब में जहर डाल दिया, जिससे तालाब में मौजूद सैकड़ों मछली मर गईं। जिससे पीडि़त को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। पीडि़त ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...