दुमका, जुलाई 27 -- दुमका, प्रतिनिधि।गुरुवार की शाम बासुकीनाथ के मंडलडीह गांव के निकट एक तालाब से अज्ञात कांवरिया के शव बरामद होने के दूसरे दिन उसकी पहचान हो गई। शनिवार की अहले सुबह में मृत कांवरिया के परिजन दुमका पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर पटना चल दिए। मृतक 43 वर्षीय विनोद कुमार साह बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी का रहने वाला था। पुलिस ने भाई गणेश साह को उसके शव को सुपुर्द किया। भाई ने बताया कि 23 जुलाई को बड़े भाई विनोद गांव के आधे दर्जन लोगों के साथ देवघर और बाबा बासुकीनाथ जलकर आए थे। गुरुवार की शाम बासुकीनाथ में पूजा करने के बाद विनोद लापता हो गया। काफी तलाश के बाद जब उसका पता नहीं चला तो साथियों ने घरवालों को सूचना दी। घरवालों ने पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि उनका शव तालाब में मिला है। शरीर में कहीं कोई निशान नहीं ह...