सोनभद्र, मई 26 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रंदह गांव में रविवार की देर शाम तालाब में उतराए मिले किशोरी के शव की पहचान हो गई है। मृतक किशोरी छत्तीसगढ़ त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के बिमलापुर के रूप में उसके पिता ने की है। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बभनी थाना क्षेत्र के रंदह गांव में रविवार को देर शाम तालाब में एक किशोरी का शव उतराया मिला था। पुलिस ने उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन देर शाम तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। देर रात उसकी पहचान त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के बिमलापुर निवासी 13 वर्षीय लोलिया पुत्री रामस्वरूप के रूप में उसके पिता ने की। मृतका के पिता रामस्वरूप ने बताई कि लोलिया और रीना दोनों बहनें अपने नाना के घर तिरकटवा गांव में आई थी। गुरुवार को दोनों बहनों को नाना घर पहुंचाने के निकले...