बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला हसनगढ़ स्थित एक तालाब में मगरमच्छ देखे जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।शनिवार सुबह खेतों पर काम करने गए ग्रामीणों ने जब तालाब के किनारे मगरमच्छ को देखा तो तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आशंका जताई जा रही है कि पास की नदी से पानी के बहाव के साथ मगरमच्छ तालाब में पहुंच गया होगा। फिलहाल मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। रेस्क्यू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...