भदोही, नवम्बर 12 -- ज्ञानपुर, संवादादाता। क्षेत्र के डभका गांव स्थित तालाब में बुधवार की सुबह डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी। देर शाम बच्ची खेलते समय तालाब की ओर चली गई थी। बच्ची की खोज में रात भर परिजन और पुलिस टीम लगी रही। बताया जाता है कि डभका गांव निवासी सुनील कुमार की डेढ़ वर्षीय बच्ची गौरी मंगलवार की देर शाम ही गायब हो गई थी। घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। परेशान हुए परिजनों ने इसकी सूचना ज्ञानपुर कोतवाली में दी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। देर रात्रि तक लोग खोज में लगे रहे लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। ऐसे में सुबह एएसपी शुभम अग्रवाल भी स्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछत...