लोहरदगा, नवम्बर 12 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।लोहरदगा शहर के नवाड़ीपाड़ा मोहल्ले में बुधवार सुबह मोरी पोखर तालाब में एक लगभग एक साल की अज्ञात बच्ची का शव पानी में तिरता मिला। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों करे बच्ची का शव नजर आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बड़ी संख्या में आसपास के लोग तालाब के किनारे जुट गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि बच्ची की हत्या कर शव तालाब में फेंका गया या किसी अन्य वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में बच्ची की पहचान के लिए भी खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...