सोनभद्र, जून 13 -- म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करहिया के बलिदानी तालाब में शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का अर्ध नग्न शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान राजनरायन गोंड ने बताया कि शाम को गांव का एक युवक तालाब की तरफ से गुजर रहा था, तो तालाब की किनारे अर्ध नग्न शव को कुत्ते नोच रहे थे। अधेड़ केवल शर्ट पहना था, जबकि नीचे कोई वस्त्र नहीं है। प्रधान ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है, ना ही गांव में किसी के लापता होने की सूचना है। म्योरपुर एसआई राजेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है, उसे मोर्चरी में रखा जायेगा। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...