हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर। नि.सं. नगर पार्षद एवं स्थायी सशक्त समिति के सदस्य अमित कुमार ने सोमवार को सदर के एसडीओ रामबाबू बैठा को आवेदन देकर नगर के ताजबाज पोखरा में मरी हुई मछलियों से फैल रहे दुर्गन्ध की शिकायत की है। ज्ञापन में दुर्गन्ध से होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए इसके निवारण की मांग की है। मोहल्ले वासियों के साथ-साथ राहगीरों को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। आवेदन में कहा गया है कि तालाब में पिछले कई दिनों से मछलियां मर कर उपला रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...