बहराइच, अगस्त 28 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। रामलीला मैदान किनारे स्थित तालाब में बुधवार की दोपहर विशालकाय मगरमच्छ दिखने से गांव में हड़कंप मच गया। कस्बेवासियों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा। पिंजरे में कैंद कर वन रेंज कार्यालय लाने के बाद उसे नहर में छोड़ दिया गया है। मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित रामलीला मैदान के किनारे तालाब में धोबी कपड़े धोते हैं और बच्चे मैदान में खेलते हैं। बुधवार की दोपहर बच्चे खेल रहे थे। खेलते-खेलते बच्चे तालाब के किनारे चले गए। इस दौरान तालाब में विशालकाय मगरमच्छ देख डर गए और चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागे। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। किसी ने इसकी सूचना मोतीपुर रेंज कार्यालय को दी गई। सूचना पाकर मोतीपुर वन रेंज कर्मी मौके पर पहुं...