बरेली, जून 28 -- फोटो 01- भमोरा थानाक्षेत्र के गांव राजूपुर में तालाब में डूबकर मरे रामचन्द्र का फाइल फोटो भमोरा। शुक्रवार देर शाम भैंस को निकालने के लिए तालाब में घुसे एक अधेड़ की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव राजूपुर के प्रधान ओमपाल ने बताया कि उनके गांव का रामचन्द्र शर्मा कारपेंटर का काम करता था। शुक्रवार को वह मिर्जापुर में काम करने गया था। पत्नी श्यामा देवी भैंस चराने गई थी। भैंस गांव के पास बने तालाब में घुस गई। श्यामा देवी ने भैंस को तालाब से निकालने का प्रयास किया। बाहर नहीं निकली तो वह निगरानी करने तालाब के किनारे बैठ गई । देर शाम मिर्जापुर से लौटे रामचन्द्र ने तालाब किनारे पत्नी को बैठा देखा। वह भैंस को बाहर निकालने को तालाब में घुस गई । गहरे पानी में जाकर डूबने लगा पति को डूबते देख उसकी पत्नी शोर ...