देवरिया, नवम्बर 11 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। शौच के लिए सोमवार की सुबह घर से निकली महिला फिसलकर गांव के समीप तालाब में गिर गई। डूबने से उसकी मौत हो गई। तालाबा में महिला का उतराता हुआ साड़ी देखकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को तालाब से बाहर निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के धनौती राय गांव निवासी फूला देवी(55) पत्नी श्यामदेव प्रसाद सोमवार की तड़के घर से शौच के लिए निकली थी। महिला के वापस घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान होकर उसकी तलाश शुरू किए, लेकिन काफी देर तक उसका पता नहीं चल सका। इसी बीच ग्रामीणों ने महिला की साड़ी गांव के समीप ही एक तालाब में उतराता हुआ देखकर शोर मचाया। जिसके बाद मौके पर परिजन भी पहुंच गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची...