सीतामढ़ी, अगस्त 12 -- सीतामढ़ी। जिले में निजी तालाब में बड़े पैमाने पर मछली पालन का कार्य किया जाता है। लेकिन पानी का बेहतर प्रबंध नहीं रहने के कारण गर्मी के दिनों में अधिकांश तालाब सूख जाते है। इससे मत्स्य पालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में पानी की समस्या से जूझ रहे मत्स्य पालको को सरकार ने बड़ी राहत दी है। जिला सहित उत्तर बिहार के 21 जिले में पांच एचपी वाला बोरिंग सोलर सबमर्सिबल पंप सेट लगाने पर सरकार की ओर से अनुदान मिलेगा। जल कृषि सौरीकरण सहायता योजना के तहत बिहार में कुल 355 सोलर सबमर्सिबल पंप सेट लगाना है। जिस पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग 13 करोड़ 64 लख रुपए खर्च करेगी। अब सोलर ऊर्जा से मोटर चलेगा और तालाबों में लबालब पानी भरेगा। राहत यह भी है कि सरकार बोरिंग करने और सोलर से चलने वाला सबमर्सिबल पंप सेट लगाने के लिए सभी वर्गो...