पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- जहानाबाद,संवाददाता। तालाब में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष पड़े मिले हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अवशेष कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भिजवाए हैं। अवशेष मिलने की सूचना पर एकत्र हुए हिंदू संगठन के लोगों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित पशुओं के वध हो रहे हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। एसपी ने एसओजी और सर्विलांस टीम को भी खुलासे के लिए लगाया है। शनिवार सुबह थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम परेवा वैश्य स्थित तालाब में ग्रामीणों ने प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष उतराते देखें। प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रहो गए। जानकारी होने पर हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पुलिस को दी गई तो सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल फोर्स के साथ ...