छपरा, अक्टूबर 23 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र के सतुआ गांव में तालाब में नहाने गए बीस वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी। मृतक गांव का ही संजीत चौधरी का पुत्र अंकित कुजार उर्फ प्रिंस है। वह शाम के समय मित्रों के साथ चांदपुर पोखर में नहाने गया था। जहां, एकाएक वह गहरे पानी में चला गया था। गहरे पानी में उसे डूबते देख साथ गए दोस्तों में बचाने का प्रयास किया। लेकिन वे असफल रहे। तब सभी बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच डूबते युवक को तालाब से निकाला था। आनन फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्...