लखनऊ, अगस्त 25 -- काकोरी। इब्राहिमगंज में सोमवार शाम शराब पीकर तालाब में नहाने गए बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के मुताबिक इब्राहिमगंज निवासी किसान हरिश्चंद्र रावत (60) शराब का आदी था। सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे वह शराब के नशे में घुरघुरि तालाब में स्नान करने गया था। तभी गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगा। तालाब के किनारे बैठे लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन हरिश्चंद्र की डूब गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...