महाराजगंज, अप्रैल 18 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के ग्राम बैदौली के कटान टोला निवासी दो सगे भाई गांव के पास तालाब में गुरूवार शाम को नहाने गए थे। इस बीच दोनों डूब गए, इनमें से छोटे भाई की मौत हो गई और बड़े की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्राम बैदौली कटान टोला निवासी श्रीनिवास कुशवाहा के दो बच्चों में छोटा सत्यम (7) और बड़ा शिवम (10) वर्ष के हैं। दोनों शाम को छह बजे के करीब गांव के पूरब ताल में नहाने गए थे। इस बीच ताल के गहरे पानी में दोनों डूब गए। इन्हें डूबते हुए बगल में बकरी चरा रही गांव की एक बुजुर्ग महिला ने देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग जुट गए और दोनों को पानी से बाहर निकाला और निचलौल सीएचसी पहुंचाए, जहां डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया और शिवम की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।...