साहिबगंज, जून 16 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राधा नगर थाना क्षेत्र के रजक टोला,उधवा, में सोमवार को नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तूफान प्रमाणिक (25) सुबह लगभग 8:00 बजे घर से कुछ दूरी पर तालाब में नहाने गया था। तभी कुछ देर के बाद किसी तरह वो गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। तभी घाट पर नहा रहे अन्य लोगों की नजर उसे पर पड़ी जिसकी सूचना परिजनों को दिया तभी परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद तालाब से निकल गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि तूफान को तैरना नहीं आता था। घटना की सूचना मिलते ही राधा नगर थाना के एएसआई दीवान कुमार निर्मल दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प...