बगहा, अक्टूबर 4 -- बेतिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर वार्ड नं. 21 निवासी सत्यरंजन प्रसाद के पुत्र प्रितम कुमार (12) की मौत पानी डूबने से हो गयी। जीएमसीएच पुलिस चौकी के प्रभारी मदन कुमार माझी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर प्रितम कुमार के शव का पोस्टमार्टम जीएमसीएच में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रितम की मौत तलाब में नहाने के दौरान डूबने से हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार प्रितम कुमार बच्चों के साथ नहाने के लिए गया था। इसी दौरान वह पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों की सहायता से उसे पानी से निकालकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...