चाईबासा, जुलाई 10 -- चाइबासा। झींकपानी के बड़ा लिसिया गांव निवासी गोंडा दोराइबुरु की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह लगभग 5 बजे डांगुवापोसी ओएचई कार्यालय के विपरीत दिशा में बने तालाब में नहाने के लिए गया था।उसी क्रम में अचानक पानी में डूब गया और सांस रुक गई । जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाई। मृतक डांगोवापोसी में एक ठेकेदार के पास जेसीबी ऑपरेटर का काम करता था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को सुबह लगभग 5 बजे नहाने के लिए तालाब गया था, जहां गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। उसके दो छोटे बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...