सीतापुर, अगस्त 28 -- लहरपुर, संवाददाता। नगर के मोहल्ला शाहकुलीपुर स्थित एक तालाब में मगरमच्छ देखे जाने से हड़कंप मच गया। गुरुवार को नगर के मोहल्ला शाहकुलीपुर में स्थित तालाब के किनारे एक विशालकाय मगरमच्छ को मोहल्ले वासियों ने देखा। सूचना क्षेत्र में फैलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों की भारी भीड़ को देखकर मगरमच्छ तालाब में छिप गया। तभी मोहल्ले के ही मछुआरों ने तालाब में जाल डालकर मगरमच्छ पकड़ लिया और उसको बांधकर तालाब के बाहर निकाला। उसके बाद वन विभाग को घटना की सूचना दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया। इस संबंध में वन दरोगा राजकुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को ऐरा पुल शारदा नदी में छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...