श्रावस्ती, सितम्बर 18 -- गिरंटबाजार। हरदत्त नगर गिरंट वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत ददौरा गांव में गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय से सटे तालाब में एक मगरमच्छ देखा गया। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी गिरंट के निर्देशन में राजेश कुमार मिश्रा, बेचू लाल मौर्य समेत विभागीय टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद पकड़े गए मगरमच्छ को टीम ने भेसरी नहर में छोड़ दिया। उधर, गिरंटबाजार संवाद के अनुसार थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरनिया के पिपरहवा गांव में खेत गये किसानों ने तालाब में मगरमच्छ देखा। ग्रामीणों ने रेंज कार्यालय हरदत्त नगर गिरंट के वनक्षेत्राधिकारी हरिनारायन सिंह को फोन से सूचना दी। इस पर वनकर्मियों के पिपर...