बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता सोमवार की दोपहर ओरन कस्बे के तिलहर माता मंदिर तालाब में कुछ लोगों ने मगरमच्छ को देखा। बात वन विभाग तक पहुंच गयी। सूचना के बाद भी जब वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो समाजसेवियों ने स्थानीय चौकी में सूचना दी है। कस्बे के निवासी समाजसेवी मार्तंड द्विवेदी ने बताया कि कुछ लोगों ने तिलहर माता मंदिर के तालाब पर सोमवार की दोपहर मगरमच्छ जैसा जीव देखा। उसकी फोटो खींचकर कस्बे के कुछ लोंगों को वायरल कर दिया। देखते ही देखते कई लोग वहां पहुंच गए। मगरमच्छ देखने से आसपास हड़कंप मच गया। लोगों ने वन विभाग व ओरन चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर ओरन चौकी पुलिस तथा वन विभाग सूचना के दो-तीन घंटे बाद तक नहीं पहुंचे हैं। आसपास दहशत का माहौल है। वही मगरमच्छ देखने वालों की भीड़ बढ़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मगरमच्छ जल्दी ...