बदायूं, नवम्बर 28 -- उझानी-कछला, संवाददाता। रेलवे लाइन किनारे कछला हाल्ट के सामने पिपरौल गांव के समीप तालाब किनारे चरवाहों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। इसी बीच उसका तालाब किनारे बैठे हुये फोटो ले लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार को इलाके के गांव पिपरौल के मजरा नगला जाटवान और सामंती नगला निवासी ओमपाल यादव, राजेश्वर चौधरी गांव के कुंवरपाल के साथ पशु चरा रहे थे, उसी समय रेलवे स्टेशन के सामने तालाब किनारे मगरमच्छ दिखाई दिये, जिसे देख वह हड़बड़ा गये। उनका कहना है कि तालाब में और भी कई मगरमच्छ हो सकते हैं। मगरमच्छ होने से लोगों में दहशत हैं। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी, लेकिन देर शाम तक वन विभाग की टीम वहां नहीं पहुंची थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...