हजारीबाग, नवम्बर 19 -- चौपारण, प्रतिनिधि । यवनपुर पंचायत के ग्राम चक्रसार स्थित देवी मंडप तालाब में बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव उपलाता मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव काफी सड़-गल चुका था और उससे दुर्गंध आ रही थी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब गांव के बच्चे स्कूल जा रहे थे, तभी उन्होंने तालाब के पानी में शव को उपलाता देखा। बच्चों की ओर से शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए। मौके पर मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने शव को पहचानने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नही हो पाई। मौके पर पहुंची चौपारण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पहचान के लिए आसपास के थानों में भेजी गई तस्वीर थाना प्रभारी सरोज ...