सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- बांसी। नगर पालिका परिषद बांसी की लापरवाही के चलते पंडित शेष दत्त त्रिपाठी मार्ग पंचशिखा मंदिर की तरफ से लगभग 500 मीटर की दूरी में पूरी तरह तालाब का रूप ले चुका है। दिखावा के तौर पर नगर पालिका बार-बार इसमें राविश डलवाती है परंतु उसका कोई लाभ राहगीर को नहीं मिल पा रहा है। रास्ता पूरी तरह खराब है। उसमें जल भराव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महत्वपूर्ण सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन और राहगीरों का आना-जाना भी लगा रहता है। लोग जर्जर हालत से परेशान हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...