जामताड़ा, सितम्बर 3 -- तालाब में तब्दील सुद्राक्षीपुर की सड़कें, ग्रामीण परेशान कुंडहित,प्रतिनिधि। बंगाल सीमा से सटे सुद्राक्षीपुर पंचायत की सड़कें बदहाली की मार झेल रही हैं। बेनीगंज से सुद्राक्षीपुर होते हुए चंद्रपुर जाने वाली सड़क जगह-जगह जलजमाव से तालाब का रूप ले चुकी है। कीचड़ और दलदल से होकर गुजरना ग्रामीणों के लिए बेहद कठिन हो गया है। भालको से सुद्राक्षीपुर जाने वाली सड़क भी पूरी तरह जर्जर है। पुलिया के अभाव में लोगों का आवागमन और अधिक दुरूह हो गया है। इससे मरीजों को अस्पताल, बच्चों को विद्यालय और लोगों को काम पर जाने में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से वे समस्या झेल रहे हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। इधर, भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने स्थानीय विधायक के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र की ...