बदायूं, अगस्त 13 -- क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर में मंगलवार दोपहर तालाब में मछली पकड़ने गया एक युवक गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों और पुलिस की घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से उसका शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। गांव सिमर्रा भोजपुर के रहने वाले एवं गांव चौकीदार विजेंद्र वाल्मीकि का छोटा भाई सुरेंद्र 25 वर्ष पुत्र लल्लन बाबू मंगलवार दोपहर गांव के तालाब में मछली पकड़ने गया था। बताया जाता है कि मछली पकड़ते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने आवाज सुनकर उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से युवक को खोजने की कोशिश की, लेकिन पानी की गहराई और कीचड़ के कारण तलाश मुश्किल हो गई।...