हापुड़, जुलाई 12 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई में शुक्रवार दोपहर को एक नौ वर्षीय बच्चा बारिश में नहाते समय अचानक खेलते खेलते तालाब में गिर गया था। काफी मशक्कत के बाद शनिवार को उसका शव मिल सका। शव मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजन में कोहराम मच गया। एनडीआरएफ की टीम भी बच्चे की तलाश करने के लिए मौके पर पहुंच गई थी। दोपहर बाद शव को नम आंखों के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शुक्रवार दोपहर को जोरदार बारिश होने के कारण गांव सलाई की गलियों में कई कई फुट पानी भर गया था। बारिश में गांव में मेडिकल स्टोर करने वाले नौसर का नौ वर्षीय पुत्र आरिब गांव के बच्चों के साथ बारिश में नहाने लगा। जलभराव के कारण आरिब को तालाब की जानकारी नहीं हो सकी और देखते ही देखते वह तालाब में डूब गया। आरिब को डूबता देख अन्य बच्चो...