हापुड़, जून 27 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव जनूपुरा में स्थित तालाब में डूबकर एक निराश्रित गोवंश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के पुराने तालाब में लंबे समय से गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है। तालाब में कीचड़ और कूड़े का अंबार लगा है। ग्रामीणों ने तालाब में सफाई कराने की मांग उठाई है। गांव जनूपुरा में कुछ दिन पहले तालाब में गिरकर एक निराश्रत पशु की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिससे बदबू और संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस तालाब की सफाई को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन और पंचायत की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मृत गोवंश के सडऩे से गांव में दुर्गंध फैली गई। जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को आशंका है कि अगर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो गा...