दुमका, अक्टूबर 6 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी थानान्तर्गत दुधानी गांव में रविवार की सुबह नहाने के दौरान तालाब के गहरे पानी में तीन बच्चे डूब गए। बच्चों के डूबने के बाद हो हल्ला सुनकर ऐन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी और गहरे पानी में डूबे तीनों बच्चों को आनन फानन में त्वरित रूप से बचा लिया गया। गहरे पानी से निकालने पर तीनों बच्चों को गंभीर हालत में जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां तीनों बच्चों का त्वरित उपचार किया गया। जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चे की स्थिति सामान्य हो गई,जबकि एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा एक बच्चे गोपेश कुमार को गंभीर स्थिति में फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उसके छाती में पानी चला गया है...