कौशाम्बी, जनवरी 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय के नया नगर मोहल्ले में पदमा तालाब में एक युवक गुरुवार दोपहर डूब गया। उसकी तलाश छह घंटे से हो रही है, लेकिन पता नहीं चल रहा है। गोताखोर भी युवक को नहीं खोज सके। इससे परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। जिला मुख्यालय को नया नगर मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय उमेश कमार पुत्र स्व. सुंदरलाल नशे का आदी था। वह गुरुवार को करीब 11 बजे अपने एक साथी के साथ मोहल्ले के ही पदमा तालाब पहुंचा। नशे में धुत दोनों युवकों ने करीब 12 बजे तालाब में छलांग लगा दी। दूसरा युवक तालाब से बाहर आ गया, लेकिन उमेश बाहर नहीं आया। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने उमेश को खोजने के लिए मछुआरों को उतारा गया, लेकिन वह नाकाम रहे। इसके बाद गोताखोर बुलाए गए। गोताखोरों शाम करीब छह बजे तक...