हजारीबाग, जुलाई 15 -- चौपारण, प्रतिनिधि। बच्छई पंचायत के चक गांव में शौच के लिए निकली 14 वर्षीय छात्रा मोगेसा प्रवीण की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मोगेसा बिरसा उच्च विद्यालय डुमरी में नौवीं कक्षा की छात्रा थी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 5 बजे मोगेसा शौच के लिए घर से निकली थी। गांव के बाहर तालाब में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गई। दिनभर और देर रात तक परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। सोमवार सुबह शक के आधार पर ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की गई। लोहे के हुक में मोगेसा का फ्रॉक फंस गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने डुबकी लगाकर शव को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।...