लातेहार, फरवरी 19 -- मनिका,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हरिजन टोला स्कूल के पीछे बुढ़वासाले तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक की पहचान संध्या कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता गुड्डू उर्फ मुकेश भुर्इयां ग्राम मनिका टोला बेलवाटांड़ के रूप में हुई हैं। उक्त बच्ची बालक मध्य विद्यालय मे पांचवीं कक्षा की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार पांच बच्चियां उक्त तालाब में नहाने गई थी। परंतु नहाने के क्रम मे संध्या गहरे पानी में चली गई। उक्त बच्ची के साथ नहा रही अन्य चार बच्चियां भी बचाने के क्रम में डूबने लगे। तभी तालाब के पास से गुजर रहे ग्रामीण ने साहस का परिचय देते हुए चार बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला। तबतक संध्या गहरे पानी में डूब चुकी थी। इधर संध्या के सहेलियों ने तालाब में संध्या के डूबने की सूचना अगल-बगल के ग्रामीण व उसके परिज...