लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- थाना पढुआ क्षेत्र के गांव जगतापुर में रविवार की देर शाम एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं किशोर की पहचान उसके परिजनों ने पुलिस से मिले फोटो से की। सीतापुर जिले के थाना लहरपुर क्षेत्र के गांव कोठी निवासी 15 वर्षीय विकास की रविवार की देर शाम थाना पढुआ क्षेत्र के गांव जगतापुर में स्थित एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक के चाचा राम जीवन ने बताया कि विकास के माता-पिता की करीब 12 साल पहले ही मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वह घर पर कभी नहीं रुकता था, अक्सर दूर-दूराज इलाकों में टहलता रहता था। पिछले कई दिनों से वह जगतापुर गांव में घूम रहा था। ग्रामीणों की मानें तो उसकी पहचान कराते हुए मामा से संपर्क किया, लेकिन मामा ने यह कहते हुए...