रामपुर, सितम्बर 10 -- नशे की हालत में तालाब में लगी सब्जी तोड़ने के लिए घुसे एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना क्षेत्र के गांव पईपुरा की है। ग्रामीणों ने गांव के रहने वाले करीब 45 वर्षीय राजन का शव तालाब में उतराते देखा तो हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। साथ ही सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गांव के पूर्व प्रधान जसवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक शराब के नशे का आदी था। शराब पीने के बाद वह तालाब में लगी सब्जी तोड़ने के लिए पानी में उतर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। पूर्व प्रधान के अनुसार मृतक के पि...