चतरा, नवम्बर 7 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। बगरा गांव के मेला टांड में गुरुवार को तालाब में डूबने से वृद्ध घाना भुइयां 60 वर्ष की मौत हो गयी। वृद्ध तालाब में नहाने गया हुआ था, इस दौरान पांव फिसलने से तालाब के गहरे पानी में चला गया। जिस कारण उनकी मौत हो गयी। इसके बाद ग्रामीणों के प्रयास से तालाब से वृद्ध का शव निकाला गया। वृद्ध की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि गांव में मातम छाया है। इधर घाना भुइयां की मौत की सूचना पाकर भाजपा नेता सुमन सिंह उसके घर गये और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। इस दौरान भाजपा नेता ने उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि मृतक के आश्रितों को सरकारी लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...