दरभंगा, अगस्त 7 -- दरभंगा,। सेवानिवृत आरएमएस कर्मी राम चंद्र राम (70) की विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई। वे मंगलवार से ही लापता थे। बुधवार को तालाब में पड़े शव पर नजर पड़ने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया। तालाब में बुजुर्ग के शव मिलने की जानकारी पर कई घंटों से उन्हें ढूंढ़ रहे परिजन वहां पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त की। तालाब से शव निकालने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे डीएमसीएच भेजा। श्री राम कटहलबाड़ी मोहल्ला के निवासी थे। फिलहाल वे चूनाभट्टी में किराए के मकान में रहते थे। वे सीपीआई(एम) के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती के ससुर थे। उनकी मौत की खबर सुनकर काफी संख्या में परिजन डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर पहुंच गए। दामाद श्री भारती ने बताया कि उनके ससुर टाटानगर में आरएमएस से रि...