जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर।तुलियाबेड़ा निवासी 18 वर्षीय युवक रोहित लामाय की संदिग्ध हालात में तालाब में डूबने से मौत हो गई। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया।मृतक के चचेरे भाई कार्तिक लामाय ने बताया कि रोहित शनिवार सुबह घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसे ढूंढ़ते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को जब स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।कार्तिक लामाय ने बताया कि तालाब में पानी बेहद कम था, ऐसे में डूबने की बात हजम नहीं हो रही है। रोहित के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। जानकारी क...