संभल, जुलाई 8 -- थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के गांव मिलक सिरसी में सोमवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव मिलक सिरसी निवासी मोहम्मद नबी मुतवल्ली (45) पुत्र खलील सोमवार को तीन बजे के साथियों के साथ कसा नामक तालाब से इंजन निकालने गये थे। तभी इंजन निकालते समय युवक का पैर फिसल गया। जिससे वह तालाब में गहरे गड्ढे में गिर गया और डूबने लगा। तभी उसे लोगों ने निकाला और आनन फानन में चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन शव को घर ले गए। जैसे ही युवक का शव घर पहुंचा तो परिवार में चीख पुकार मच गई। शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया...