भागलपुर, सितम्बर 12 -- बरहट।निज संवाददाता। मलयपुर थाना क्षेत्र के विजय सागर मुसहरी के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि कुमार( 28) पिता स्व बिलो रावत के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक सुबह शौच के लिए तालाब की ओर गया था।शौच के दौरान ही उसका अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया । सुबह खेत तालाब की ओर गए लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों के साथ स्थानीय गोताखोर जहीर अंसारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही मलयपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की। पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर...