भभुआ, अगस्त 9 -- स्नान करने के दौरान तालाब के गहरे पानी में डूबते देख मचाया शोर ग्रामीणों ने डूबे बच्चे को तालाब से निकाला, कराया अंत्यपरीक्षण (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के मींव गांव के तालाब में शनिवार की दोपहर डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक 12 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के मींव निवासी कुर्बान मियां का पुत्र था। घटना के बारे में बताया गया है कि शनिवार की दोपहर अलाउद्दीन अपने दोस्तों के साथ स्नान करने तालाब में गया था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबते देख बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण पहुंचे। सूचना पर पहुंचे सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कूमार ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। किशोर की मौत की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे जि...