औरंगाबाद, अगस्त 18 -- औरंगाबाद/ रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना के दुगुल पंचायत के ठेकही गांव में रविवार को तालाब में डूबने से मां और दो बेटियों की मौत हो गई। मृतकों में अखिलेश यादव की 46 वर्षीय पत्नी अनीता देवी, शादीशुदा 25 वर्षीय पुत्री प्रतिमा देवी एवं 10 वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता देवी गांव से उत्तर खेती कार्य के लिए अपनी दो बेटियों के साथ गई थीं। काम समाप्त कर तीनों पास के तालाब में हाथ- पैर धोने चली गई। रिंकी कुमारी पहले तालाब के पास पहुंची जहां उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए रिंकी की बड़ी बहन प्रतिमा गई तो वह भी डूबने लगी। इसके बाद अनीता देवी ने तालाब में उतर कर दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी डूबने लगी। तीनों की तालाब में डूब कर मौ...