भभुआ, अगस्त 31 -- दिव्यांग बड़े भाई को डूबता देख उसे बचाने के लिए छोटे भाई ने लगाई छलांग दोस्तों के साथ खेलने गए थे दोनों भाई, आठ साल पहले पिता की हुई थी मौत (सर के ध्यानार्थ) भगवानपुर (कैमूर), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मसही गांव स्थित पपहरा मौजा के तालाब में डूबने से रविवार को दो सहोदर भाइयों की मौत हो गई। मृतकों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही निवासी संतोष सिंह उर्फ घूरा सिंह का दिव्यांग 15 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार व 13 वर्षीय आदर्श कुमार शामिल हैं। आशुतोष भगवानपुर के हाई स्कूल में नौवीं कक्षा और आदर्श निजी विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र था। अपने माता-पिता के यही दो बेटे थे। इनकी मौत के साथ ही संतोष के घर का चिराग बुझ गया। परिजनों ने बताया कि साल के बड़ा अतवार (रविवार) पर घर में पूजा-अर्चना हुई थी। पूजा के बाद दोनों भाई प्रसाद...