बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- तालाब में डूबने से पोती की मौत, सदमे में दादा ने भी तोड़ा दम रहुई थाना क्षेत्र के कादी बिगहा गांव की घटना, शोक में डूबा गांव हाथ धोने के दौरान पैर फिसलने से मासूम चली गयी गहरे पानी में अस्पताल में भर्ती दादा नहीं बर्दाश्त कर सके पोती की मौत का सदमा फोटो रहुई मौत01 : सदर अस्पताल में बच्ची की मौत के बाद गमगीन परिवार। रहुई, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना के कादीबिगहा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। रविवार की शाम तालाब में डूबने से मासूम की मौत हो गई थी। मृतका गांव निवासी संटू रविदास की सात वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी की थी। पोती की मौत की खबर सुनकर इलाजरत दादा कारू रविदास ने भी सोमवार की सुबह में दम तोड़ दिया। महज 12 घंटे में एक ही घर में दो लोगों की मौत से गांव शोक में डूब गया है। परिजन ने बताया कि रविवार की दोप...